होम पर वापस
Breaking News

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के पहले ही मैच में लगी शानदार सेंचुरी, दो बल्लेबाजों ने मिलकर मचाया गदर

SL vs BAN: श्रीलंका और बांग्लादेश के मध्य टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है। इसका पहला मैच जारी है। पहले ही दिन बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने शानदार सेंचुरी लगाई है।

Admin
18/6/2025
6 views
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के पहले ही मैच में लगी शानदार सेंचुरी, दो बल्लेबाजों ने मिलकर मचाया गदर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे दौर का आगाज हो गया है। हाल ही में साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे चक्र की विजेता बनी है और अब नया चक्र आरंभ हो चुका है। शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें आमने सामने हैं। पहले ही मैच के पहले दिन सेंचुरी लग गई है। श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों ने मिलकर धमाका किया और एक वक्त कमजोर लग रही अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

बांग्लादेश की ​क्रिकेट टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार से आरंभ हो गया। पहले दिन बांग्लादेश टीम की ओर से कप्तान नजमुल हसन शांतो ने धमाकेदार शतक लगाया। ये ​वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे दौर का पहला शतक है। उन्होंने 202 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इस दौरान शांतो ने 11 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं दूसरी ओर उन्हें मुश्फिकुर रहीम का भी जबरदस्त साथ मिला।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को श्रीलंका ने शुरुआत में ही जबरदस्त झटके दिए। टीम के सलामी बल्लेबाज अनामुल हक शून्य पर ही आउट हो गए, जब टीम का स्कोर 5 रन था। इसके बाद सादमान इस्माल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उस वक्त टीम का स्कोर 39 रन तक ही पहुंचा था। मोमिनुल हक भी उस वक्त आउट हो गए, जब टीम 45 रन ही बना सकी थी। उन्होंने 29 रन बनाए।

तीन विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की टीम संकट में थी। तब कप्तान नजमुल हसन शांतो के साथ मोर्चा संभाला मुश्फिकुर रहीम ने। दोनों ने मिलकर अच्छी साझेदारी की। पहले दोनों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया, इसके बाद शांतो ने अपना शतक पूरा किया। शांतो का ये टेस्ट में छठा शतक है। इसमें से दो तो उन्होंने श्रीलंका के ही खिलाफ लगाए हैं। नवंबर 2023 के बाद शांतो का ये टेस्ट में दूसरा शतक है।

संबंधित टैग्स:

#cricket
#SLvsBAN
#ICC

समाचार की जानकारी:

प्रकाशित:18/6/2025
अपडेट:18/6/2025